आज के समय में स्किन से संबंधित समस्या अधिकतर देखने को मिलती है l यह समस्या पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं को अधिक होती है l आज के समय में Blackheads एक ऐसी समस्या है जो आम होती जा रही है l Blackheads की समस्या अधिक उम्र के लोगों को तो पहले होती थी l लेकिन अब कम उम्र के लोगों को भी ब्लैकहेड की समस्या बहुत ज्यादा होने लगी है l
दोस्तों चाहे कोई महिला हो या फिर पुरुष l आज के समय में हर कोई यही चाहता है l कि वह काफी सुंदर दिखे l इसीलिए आज के समय में लोगों के द्वारा अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है l लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अगर फायदे हैं, तो ब्यूटी प्रोडक्ट के नुकसान भी हो सकते हैं l
घर-घर में आपको ऐसा कोई ना कोई व्यक्ति मिल ही जाएगा l जिसे ब्लैकहेड की समस्या है l यदि आप भी Blackheads से परेशान है, और अंग्रेजी दवाइयों का इस्तेमाल करते- करते आप थक चुके हैं l तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है l
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ब्लैकहेड को दूर करने के ऐसे देसी नुस्खों के बारे में जानकारी देने वाले हैं l जिनका इस्तेमाल करके आप के ब्लैकहेड्स कुछ ही दिनों में ही छूमंतर हो जाएंगे l चलिए जान लेते हैं, Blackheads को किस तरह से आप हटा सकते हैं l
Blackheads Removal Tips In Hindi
हमारे द्वारा आपको ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए कुछ देसी नुस्खे बताए जा रहे हैं l यदि आप चाहते हैं, कि ब्लैकहेड्स कुछ दिनों में ही सही हो जाए l तो यह नुस्खे आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं l लेकिन आपको एक चीज ध्यान रखनी है l इनका इस्तेमाल ऐसे ही करना है, जैसे हम आपको बताएंगे l चलिए जान लेते हैं, कि अपने चेहरे से ब्लैकहेड्स को कैसे हटा सकते हैं l हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा आपको जो जानकारी दी जा रही है l वह आपके लिए काफी लाभदायक भी होगी l
हल्दी और नारियल के तेल का करें इस्तेमाल
हम सभी जानते ही हैं, कि हल्दी खाने में तो डाली ही जाती है l इसी के साथ-साथ हल्दी का इस्तेमाल चोट को सही करने के लिए भी किया जाता है l अक्सर आपने देखा होगा l कि जब भी घर में किसी को चोट लग जाती है l तो उसे हल्दी वाला दूध पिलाया जाता है l
इसलिए साथ-साथ यदि जख्म पर भी हल्दी लगाई जाए l तो उसमें भी आराम मिलता है l इसी प्रकार हल्दी और नारियल के पेस्ट को बनाकर आप अपने फेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं l
चलिए जान लेते हैं, कि ब्लैक हेड्स को हटाने के लिए हल्दी और नारियल के तेल का किस तरह से इस्तेमाल करना है I
आपको एक चम्मच हल्दी लेनी है, और उसमें आधी चम्मच से थोड़ा सा ज्यादा तेल नारियल को मिला देना है l फिर इसको अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लेना है l
इस पेस्ट को आप रोजाना अपने फेस पर उसी जगह इस्तेमाल करना जहां आप के ब्लैकहेड्स हैं l
इसके पश्चात 15 मिनट तक आपको लगभग यह पेस्ट अपने फेस पर लगा कर छोड़ देना है l
15 मिनट पश्चात आप को हल्के गुनगुने पानी से अपने फेस को धो लेना है l
अगर आप रोजाना एक महीना ऐसे ही पेस्ट को अपने फेस पर लगाएंगे, तो यकीनन आपको ब्लैकहेड्स में फायदा मिलेगा l
दालचीनी, हल्दी और नींबू भी हैं ब्लैकहेड्स में फायदेमंद
आप हल्दी के साथ नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं l लेकिन यदि आपके पास नारियल का तेल नहीं है l तो आप हल्दी का इस्तेमाल अन्य चीज के साथ करके भी ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं l
आपको हल्दी, दालचीनी का पाउडर और नींबू के रस को अच्छे से मिला लेना है l
एक चम्मच हल्दी में एक चुटकी दालचीनी का पाउडर और आधे चम्मच के आसपास नींबू का रस मिला लेना है l
इन तीनों चीजों को मिलाकर आपके पास जो पेस्ट तैयार होगा l उसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लेना है l
10 मिनट बाद अपना फेस साफ पानी से धो लेना है l
हमारे द्वारा बताई गई l प्रक्रिया को यदि आप 1 से 2 महीना भी रोज ट्राई करते हैं, तो आपको यकीनन ब्लैकहेड्स में फायदा मिलेगा l जैसे हमने आपको बताया ऐसे ही आप इस विधि के अनुसार अपने फेस पर मिश्रण लगाएं l
ग्रीन टी Blackheads को कर देती है जड़ से खत्म
आपने अक्सर लोगों को वजन घटाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा l आज के समय में अलग-अलग फ्लेवर में ग्रीन टी मार्केट में उपलब्ध है l
यदि आपके फेस पर ब्लैकहेड्स है, तो आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं l
रोजाना ग्रीन टी का सेवन करने से फायदा यह होगा l कि आपका चेहरा चमक जाएगा और आपके फेस पर जितने भी ब्लैकहेड्स हैं l सब दूर हो जाएंगे l
यदि आपने अभी तक ग्रीन टी का इस्तेमाल नहीं किया है, तो ग्रीन टी का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए l
ग्रीन टी के इस्तेमाल से आपका वजन भी कम होगा और आपके चेहरे पर भी निखार आएगा l साथ के साथ ब्लैकहेड भी दूर हो जाएंगे l
वैसे तो सभी ग्रीन टी अच्छी होती है, लेकिन आप लिपटन की ग्रीन टी इस्तेमाल कर सकते हैं l यह काफी अच्छी होती है l
चीनी और नमक का मिश्रण ब्लैकहेड में होता है फायदेमंद
इस पोस्ट के माध्यम से हम घरेलू नुस्खो मै चीनी और नमक के मिश्रणके बारे में बता रहे हैं l चीनी और नमक के मिश्रण को यदि ब्लैकहेड के लिए इस्तेमाल किया जाए, तो इससे चेहरे पर चमक आ जाती है, और ब्लैकहेड्स भी साफ हो जाते हैं l
आपको ऐसा करना है, कि एक चम्मच चीनी लेनी है l उसमें आधी चम्मच नमक डाल देना है l
उसके पश्चात अपने चेहरे पर इस मिक्सचर को धीरे-धीरे लगाना है, और लगाकर छोड़ देना है l
15 मिनट बाद आपको अपना फेस हल्के गुनगुने पानी, ठंडे पानी से धो लेना है l
यदि आप हमारे द्वारा बताए जा रहे l इस नुस्खे का इस्तेमाल लगातार एक महीने तक करेंगे तो आपको अपने चेहरे पर पहले से ज्यादा चमक दिखाई देगी और ब्लैकहेड्स भी पहले से कम हो जाएंगे l
Disclaimer
हम सभी जानते ही हैं l कि अलग-अलग लोगों की Skin की प्रकृति अलग-अलग होती है l जरूरी यह नहीं होता कि जो चीज किसी व्यक्ति पर सूट कर रही है l वह किसी अन्य व्यक्ति पर भी सूट करें l
कभी-कभी देसी नुस्खे भी फेस पर साइड इफेक्ट कर सकते हैं l यदि सही तरीके से उनका इस्तेमाल ना किया जाए l हमने अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको चेहरे से ब्लैक हेड्स हटाने के कुछ तरीकों के बारे में बताया है l
लेकिन हम आपको बिना किसी की सलाह व पूरी जानकारी के इन होम रेमेडीज को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देंगे l
पहले आप पूरी जानकारी प्राप्त करें उसी के बाद इनका इस्तेमाल करें l
यदि आपके चेहरे पर इसका साइड इफेक्ट होता है l तो हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होंगी l क्योंकि हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जानकारी उपलब्ध करवाना है l बाकी आप इसका इस्तेमाल करें या ना करें यह आप पर निर्भर है l