Site icon

घर में करे फेशियल और पाएं गोरी, निखरी व ग्लोइंग स्किन।

Get facials at home and get fair, glowing and glowing skin.

धूल भरी आंधी के कारण, सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण, चेहरा मुर्झा जाता है। इससे छुटकारा पाने व चमकती गलोइंग त्वचा के लिए। महीने में एक बार फेशियल लेना चाहिए। ये डेड स्किन को बाहर निकलता है। त्वचा को निखरता है।

नेचुरल तरीके से  किए गया फेशियल चेहरे की संवेदनशील त्वचा के लिए तो कारगर है। ही पर साथ ही साथ पार्लर में होने वाले पैसे के खर्च से बचने का आसान उपाय है।  इससे त्वचा को किसी प्रकार का नुक़सान नहीं पहुँचता दाग धब्बे, कील, मूहासे भी आसानी से हट जाते हैं। स्किन को किसी प्रकार की एलर्जी, रेशस होने का ख़तरा नहीं रहता। फेशियल की शुरुआत करे ऐसे।

फेस को करे कलिजिंग

फेस को साफ पानी से अच्छे से धोलें। फ़िर साफ़ टॉवल से चेहरे को पोंछ लें। क्लिजिंग के लिए गुलाब जल में नींबू मिलाकर। चेहरे की अच्छे से 3 मिनट तक मसाज करे। फ़िर गीले तौलिए या टिसू पेपर से चेहरे को साफ़ करें। इससे चेहरे पर जमा हुए। मिट्टी के कण और आयल निकल जायेगा। इसके अलावा आप आलू व टमाटर को बीच से काटकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज कर सकते है।

चेहरे की स्क्रबिंग

फेस को साफ पानी से अच्छे से धोलें। फ़िर साफ़ टॉवल से चेहरे को पोंछ लें। क्लिजिंग के लिए गुलाब जल में नींबू मिलाकर। चेहरे की अच्छे से 3 मिनट तक मसाज करे। फ़िर गीले तौलिए या टिसू पेपर से चेहरे को साफ़ करें। इससे चेहरे पर जमा हुए। मिट्टी के कण और आयल निकल जायेगा। इसके अलावा आप आलू व टमाटर को बीच से काटकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज कर सकते है।

फेस की स्क्रबिंग करे

1स्पून चीनी, 1/2 स्पून नमक, 2 स्पून शहद लेकर तीनों को अच्छे से मिलाकर। चेहरे पर लगाऐ। हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन  में चेहरे,सर,नाक के ऊपर।  उसके चारों ओर, चिन को 2-3 मिनट तक रगड़े। फ़िर गीले तौलिए लेकर हल्के हाथों से चेहरे को पोंछ ले। इससे चेहरे के ब्लैक हेड्स, व्हाइट डेड्स त्वचा से बाहर निकल जाएंगे और त्वचा सॉफ्ट हो जायेगी।

स्ट्रीमिंग ले

स्ट्रीम लेने के लिए सबसे पहले पानी को पैन में गर्म करें। ध्यान रहे की पानी को अधिक बॉयल ना करें। फ़िर 10 मिनट तक अपने चेहरे पर गर्म पानी से भाप ले।  भाप लेते समय बालों को अच्छे से बांध ले। जिससे भाप सीधे चेहरे पर जाएं। भाप त्वचा के अंदर तक जाकर चेहरे की गन्दगी को साफ़ करती है। ब्लेक हेडस निकाल कर चेहरे के पोर्च को खोल देता है।

चेहरे की मसाज करे

चेहरे को मसाज देने के लिए आपको चाहिये। 1 चमच शहद, 1 चमच एलोवेरा जैल, 1 चम्मच दूध की मलाई और विटामिन ई का 1 कैप्सुल। लेकर अच्छे मिक्स करने के बाद। आपके पास एक मिश्रण तैयार हों जायेगा। अब आप सर से गर्दन व चिन पर अगुलियो को। अंदर की तरफ़ गोल गोल घुमाते हुए अच्छे से मसाज करें। ।5 मिनट की अच्छे से मसाज करने के बाद गीले तौलिए से साफ़ करें।

फेस पैक बना कर चेहरे पर लगाएँ

चंदन का पाउडर लेकर उसमें 2 चमच गुलाब जल। पंतजली का एलोवेरा जैल मिलाकर। चेहरे के ऊपर से लेकर गर्दन तक लगाएँ। ताकि चेहरे और गर्दन का कलर एक जैसा दिखाई दे। 10 से 15 मिनट तक रखने के बाद। चेहरे को अच्छे से धो कर। गीले तौलिए से हल्के हल्के हाथों से पोंछ ले। चेहरे पर दबाव डालकर न रगड़े। इससे चेहरे पर छुरिया हो सकती है। इससे आपका चेहरा खूबसूरत नज़र आएगा।

चेहरे को मॉइश्चराइज़ करे

फेस पैक लगाने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज़र की आवश्यकता पड़ती है।  इसके लिए आपको मॉइश्चराइज़र कीट लेना होगा। आलमंड ऑयल, 1 विटामिन ई का कैप्सूल। इससे पूरे चेहरे और गर्दन तक अच्छे से लगा ले। फिर 2 मिनट तक  अच्छे से मसाज करें। फेशियल पूरा होने के बाद चेहरा ग्लौ करने लगता है, चेहरे का बल्ड सर्कुलेशन अच्छे से बना रहता है। चेहरे की डेड कोशिकाएं ख़त्म हो जाती है। पिंपल्स की समस्या दाग धब्बे समाप्त हो जाते हैं। चेहरे की ताज़गी बनी रहती हैं। फेशियल करने के बाद धूप में जाने से बचे। या चेहरे पर रुमाल डालकर घर से भर निकले।

Exit mobile version