आज के समय बालों का साफे होना या झड़ना आम हो गया है जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे उनके बाल सफेद होना व उड़ाना शुरू हो जाता हैं। हमें कई बार देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे बच्चों के भी बाल सफेद हो रहे हैं जो कि आजकल आम बात हो गयी है। इसका कारण है बालों को न मिलने वाले पोषक तत्व। आज हम बालों के सफेद होने, झड़ने व उसने को लेकर बात करेंगे।
आज हम आपको बतायेगे बाल से जुडी सभी समस्या का देसी व घरेलू इलाज। फिर चाहे आपके बल सफेद हो गए हो या उड़ गए हैं या फाई झाड़ रहे हैं।
इसे भी पड़े :- चेहरे को चमकाने के लिए घरेलु उपाय
बालों का झड़ना कैसे कम करे?
- आम की गिरी दस ग्राम लेकर आंवले के रस में पीस लें। इसे लगाने से बाल घने और घुंघराले हो जाते हैं।
- बालों के झड़ने या टूटने पर सिर में नींबू के रस में दो गुना नारियल तेल मिलाकर उंगलियों की अग्रिम पोरों से आहिस्ता आहिस्ता वालों की जड़ों में मालिश करने से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे। साथ ही मुलायम व सीकरी मुक्त हो जाएंगे तथा बालों से सम्बन्धित अन्य सभी रोगों से भी छुटकारा मिलेगा
सिर में डैंड्रफ कैसे दूर करें?
- यदि सिर में खुश्की और रूसी हो तो नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर रात को सिर पर मलें और सुबह गुनगुना पानी और रीठे के पानी से सिर धो लें। 2-4 बार यह करने से ही सिर की खुश्की और रूसी नष्ट हो जाती है।
- रीठे का शैम्पू रूसी में उतना ही कारगर है जितना की कोई आधुनिक फार्मूले का शैम्पू कारगर होता है। बाल टूटने पर बालों को साबुन से न धोएं, उन्हें रीठे से धोना चाहिए। यदि बाल अधिक टूटते हों तो हर चौथे दिन सिर को धोना चाहिए।
- रात को रीठे के छोटे छोटे टुकड़े करके पानी में भिगो दें। सुबह नहाते समय उस पानी को मसलकर उससे सिर धोने से बाल लम्बे और घने होते हैं तथा खुश्की और रूसी दूर होती है।
- नारियल का तेल 100 ग्राम, 4 ग्राम कपूर, दोनों को मिलाकर शीशी में रख लें। दिन में दो बार स्नान के बाद बाल सूख जाने पर और रात में सोने से पहले सिर पर खूब मालिश करें। दूसरे दिन से रूसी में लाभ होता है। बाल धोने से कम से कम आधा घंटा पहले एक नींबू काटकर मलने से और फिर हल्के गर्म पानी से धोने से सिर की रूसी सांफ हो जाती है। इसके अलावा 2-4 किलो पानी में नींबुओं का रस निचोड़कर एक सप्ताह प्रतिदिन बाल अच्छी तरह धोएं तो जुए नहीं रहेंगी।
जरूर पड़े :- आप Pimple से हैं परेशान, तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे
बालों को काले कैसे करे :-
- सूखे आंवले के चूर्ण को पानी के साथ पेस्ट सा बनाकर इसका सिर पर लेप करें तथा 5-10 मिनट बाद बालों को पानी से धो लेने से बाल सफेद होने और गिरने बन्द हो जाते हैं
- एक चम्मच आंवले का चूर्ण पानी के साथ सोते समय लें। समय से पूर्व बाल सफेद होने और चेहरे की कांति नष्ट होने पर जादू का सा असर करता है।
- भृंगराज तेल रोजाना लगातार लगाया जाए तो बाल काले हो जाते हैं। काली मेंहदी पानी में घोलकर रात को लगायें। सुबह सिर धो लें। इस तरह सारे बाल जड़ तक काले हो जाएंगे।
जुओं से छुटकारा कैसे पाए :-
- पान अथवा मूली के रस में पोरा खरल कराके लगाने से जुओं से छुटकारा मिल जाता है।
- प्याज का रस सिर में लगाने से भी जुएं मर जाती हैं।
- 20 ग्राम सुहागा और 20 ग्राम फिटकरी को 250 ग्राम गरम पानी में मिलाकर सिर पर अच्छे से मलें। इससे जुएं नष्ट हो जाती हैं।
- नीम की निंबोलियों को घोटकर सिर में लगाने से जुएं मर जाती हैं।
बालों को सुन्दर बनाना
सूखा आंवला व शिकाकाई दोनों को 20-20 ग्राम लेकर कूट लें और आधा किलो पानी में रात को भिगो दें। सवेरे इस पानी को मसलकर किसी कपड़े से छान लें और सिर पर मलें। आधे घंटे बाद स्नान कर लें। बाल सूख जाने पर नारियल का तेल लगायें। इस क्रिया से बाल घने, लम्बे और रेशम की भांति चमकदार हो जाएंगे
सम्बंधित पोस्ट :- स्वस्थ रहने के नियम