Site icon

शादियों और पार्टी के लिए घर पर मेकअप कैसे करें ?

शादियों, पार्टियों जैसा मेकअप

शादियो का सीजन शुरू होने वाला है।हो सकता है की कुछ ही दिनों में आपके किसी कजन भाई या बहन, फ्रेंड्स, या फिर अपने ही भाई-बहन की शादी आने वाली हो। महिलाओं व लड़कियों में शादी की डेट फिक्स होते ही उनके मन में बार बार यही आता है। कि वह इस शादी में कैसी ड्रैस पहने  की वह अच्छी लगें । शादी में आने वाले दीदी के देवरों व पार्टी में आने वाले लोगों का ध्यान उनकी और जाएं। काफ़ी सोच विचार कर अपने लिए ड्रेस चुन लेती है। पर बिना मेकअप के आप आकर्षित नहीं लगेगी। आपने कितनी भी महंगी ड्रेस पहन रखी होगी बिना मेकअप के उसका लुक नहीं आएगा। 

इसे भी पढ़ें – घर पर पाएं पार्लर जैसा निखार

मेकअप कैसा हों।

मेकअप करने से पहले आप यह ध्यान रखें की आप किसी रिसेप्शन पार्टी में जा रही हो या किसी बर्थडे पार्टी में, स्कूल फंशन मे उसी के हिसाब से आप अपना मेकअप करें। अगर आप किसी बर्थडे पार्टी में जा रहीं हों और अपने डार्क मेकअप कर लिया है तो आप बहुत गंदी दिखोगी। डार्क मेकअप शादियों में अच्छा लगता है इसलिए अवसर को ध्यान में रखकर ही मेकअप करने से अच्छा दिखा जा सकता है।

अपने आप करें अपना मेकअप।

पार्लर जाकर मेकअप करवाने का ख्याल से अच्छा है आप अपना मेकअप ख़ुद पार्लर से भी अच्छा कर सकतीं है। शादी के सीज़न में पार्लर में ख़ूब भीड़ होती है मैने ऐसा काफ़ी बार देखा है की पार्लर में होने वाली भीड़ के कारण लड़कियों के मेकअप पर खास ध्यान नहीं दिया जाता है जल्दी जल्दी में मेकअप करके बस हेयर स्टाईल कर वो आपका मेकअप पूरा कर देती है। और जैसा हम चाहते है वैसा लुक नहीं आता। इसलिए आप अपना मेकअप समय निकाल कर खुद ही करें इससे आपके पैसे भी नहीं लगेंगे। पार्लर से कहीं अच्छा मेकअप कर लेगी। बाहर मेकअप के लिऐ पार्लर जाने से बच जाओगी। आपने मेकअप के लिऐ जो समान ख़रीदा है वह समान साधारण तौर पर भी आपके काम आता रहेगा। कुछ इस प्रकार के कॉस्मेटिक्स का उपयोग कर करे घर बैठे अपना मेकअप।

इसे भी पढ़ें – मेनीक्योर: हाथों को बनाएं ख़ूबसूरत।

आंखो को दे मेकअप। 

चेहरे का मेकअप करने के बाद आंखो का भी मेकअप कर लेे। आंखों में आईलाइनर, मशकरा, काजल, आईशैडो , पलके लगाकर मेकअप पुरा करें।

इसे भी पढ़ें – सांवलापन, छाया और झुर्रियों कैसे करें दूर।

Exit mobile version