Site icon

चेहरे के दाग धब्बे कैसे दूर करें? जाने घरेलू और प्राकृतिक उपाय!

Elovera

क्या आप भी चेहरे के दाग धब्बों से परेशान हैं? आजकल लगभग सभी इस परेशानी से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद हम सब अपनी दादी नानी के नुस्खों को भूल कर बाजार में उपलब्ध महंगे महंगे क्रीम लगा रहे हैं। चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम और बाजार में उपलब्ध सारे स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी समस्याओं को दूर करे या ना करें परन्तु दूसरी समस्यांओं को जन्म दे देते हैं। इसी के साथ ही यह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और दवाइयां इतने महंगे होते हैं कि आपका बजट भी बिगाड़ देते हैं।

आपके चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां को बेदाग निखरी त्वचा देने के लिए आज हम बहुत ही आसान घरेलू नुस्खे आपके लिए लेकर आए हैं। सूंदर बनाने और सारी परेशानियों को खत्म करने के लिए ये नुस्खें बहुत कारगर है और ये समस्याओं को जड़ से खत्म भी करेंगे। आपकी जेब पर बिल्कुल भारी भी नहीं पड़ेंगे।

इस से पहले हम नुस्खों के बारे में बात करें पहले ये जानना जरुरी है की दाग-धब्बे, कील-मुहासे इत्यादि होते क्यों है।

चेहरे में दाग धब्बों के कारण- (चेहरे पर दाग-धब्बे क्यों होते हैं? )

अब देखते है की इनको दूर करने का लिए क्या क्या उपाय किये जा सकते है।

दाग धब्बों को दूर करने के आसान घरेलू उपाय-

काले दाग धब्बों से बचाव कैसे करें-

अगर आप घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं तो आपको कुछ समय बाद लाभ जरूर मिलेगा। आप इन सभी नुस्खों को पिम्पल्स के काले दाग हटाने के उपाय के तौर भी इस्तेमाल कर सकते है।

इसी के साथ ही घरेलू नुस्खों का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। इसमें इस्तेमाल होने वाला सारा सामान आपको आपके किचन में ही मिल जाएंगा। इसलिए क्रीम को छोड़कर घरेलू नुस्खा से अपनी समस्याओं को दूर करें।

अगर आपको हमारा यह ब्लॉग ” चेहरे के दाग धब्बे “पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। 

Exit mobile version