Site icon

प्राकृतिक तरीको से निखारे अपने चेहरे की त्वचा

Enhance your  facial skin in a natural way

सुंदर दिखना हर कोई पसंद करता है। सुंदर दिखने के लिए अक्सर लड़कियाँ महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट यूज़ करती है। जो प्रोडक्ट केमिकल युक्त कृत्रिम संसाधनों का प्रयोग करते है। इन प्रोडक्टस से अपनी त्वचा को निखारने व कील मुहांसों, झुरिया को दूर करने और गोरापन के लिए करते हैं। सुंदर दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेते है। जिससे स्किन प्रॉब्लम का खतरा ओर अधिक मंडराने लगता हैं। नेचुरल तरीके से बेदाग व खूबसूरती को पाया जा सकता है। आपको किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट व स्क्रीन विशेषज्ञ के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। त्वचा संबंधी कुछ विशेष बातें व घरेलू उपाय पाकर त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

 स्किन के प्रकार :- हर किसी मे त्वचा का अन्तर पाया जाता है। किसी की स्किन तेलिय होती है। वे लोग अधिकतर कील, मुहांसे की  परेशानी होती है। किसी की रूखी स्किन का होना तथा किसी की रूखी व तेलिय स्किन का होना। स्किन को लेकर सब की अलग अलग समस्या हो सकती है।

त्वचा की परेशानियों के कारण।

कील, मुहांसों को करें दूर।

Exit mobile version