पहली बार हवाई जहाज यात्रा करने वाले लोगो की उत्सुकता देखते ही बनती है। वो लोग सोचते है, की पहली बार हवाई यात्रा के ऊपर से नीचे देखेंगे। फोटो भी खीचेंगें तो कैसा लगेगा। और लोग इस उत्सुकता के कारण जरूरी सामान लेना भी भूल जाते हैं। और बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आप के लिए जो आर्टिकल लाये है वो है की पहली बार हवाई यात्रा के नियम।
पहली बार हवाई यात्रा करते समय इन बातों का रखें ध्यान।
- एयरपोर्ट पर समय से कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचे। जिससे समय पर आप की सारी औपचारिकताए पूर्ण कर की जाये।
- अपनी आईडी, पासपोर्ट और टिकट की फोटो कॉपी के साथ ओरिजनल भी साथ लेकर जाये। अगर बच्चा भी आपके साथ में सफर कर रहा है। तो उसका बर्थ सर्टिफ़िकेट साथ में ले।
- बैग में जरूरी सामान ही लेकर जाए।
- बैग में लाइटर, ज़हरीली वस्तु और हथियार आदि नहीं लेकर जाएं।
- यदि आप बीमार हो तो अपनी दवाइयाँ हैंडबैग मे रखें और अपना जरूरी सामान ना भूले।
- महत्वपूर्ण बात यह है, कि चेकिंग के समय आपको अपना बोर्डिंग पास दिखाना होगा। एयरपोर्ट के कर्मचारी आपके पास को वेरीफाई करेंगे। फिर वापस लौटा देंगे मेन गेट पर दोबारा देखेंगे फिर अंदर जाने के लिए बोलेंगे।
- आपको प्लेन में बैठने से पहले गार्ड आपकी जांच करेंगे मशीन के द्वारा। फिर सिक्योरिटी के द्वारा टैग लगाया जाएगा। आप को बैक लैंड होते ही दिया जाएगा।
- फ्लाइट में अपने साथ 20-25 किलो वजन तक का सामान ही ले जा सकते है।
- आप अपने साथ 100 मिली से ज्यादा लिक्विड ना ले जाये।
- फ्लाइट में आप स्पोर्ट्स का सामान भी साथ ना ले जाये।
- आप अपने साथ फ्लाइट में पौधे, मीट और सब्ज़ियाँ नहीं ले जा सकते।
- फ्लाइट में कुछ चीज़े फ्री भी मिलती है। जैसे सिर दर्द की दवाई, हॉट कॉफी, पानी की बॉटल और स्नेक्स।
- प्लेन जब लैंड होने के बाद अपना सीट बेल्ट खोल दे। और इंस्ट्रक्शन का इंतज़ार करें।
- प्लेन से उतरने के बाद एयरपोर्ट के कर्मचारी आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेंगे।
- मोबाइल फ़ोन भी ऐरोप्लेने मोड से नार्मल मोड पर कर ले।